मेम्बरशिप
# Website https://KayasthaMarriage.Com/ & App https://play.google.com/store/apps/details?id=www.astha.net
# वर्तमान कायस्थ युवक - युवतियों के 10,000 बायोडाटा उपलब्ध हैं। हर महीने 1,000 बायोडाटा अपडेट होते हैं। संख्या एक्जेक्ट है लॉगिन इन दिनांक से देख सकते है। एडवांस सर्च से फ़िल्टर कर पसंद के रिश्ते प्राप्त करें |
# फ्री सुविधा
# बायोडाटा फोटो जमा करना फ्री :- वेबसाइट / एप / व्हाट्सएप डॉ. आदर्श श्रीवास्तव 9981704810 पर जमा करें |
# पेड मेम्बरों से मोबाइल नंबर पर रिश्ते की बात करना फ्री है | ई-पत्रिका https://epatrika.kayasthamarriage.com/, व्हाट्सएप चेनल https://whatsapp.com/channel/0029VagFm6o3WHTS6dZ6lK0i
# पेड सुविधा - हर चरण में कांटेक्ट नंबर, विज्ञापन का प्रकार और वर्ष बढ़ जाता है |
# 3000/- में 300 कांटेक्ट 1 वर्ष + ई-पत्रिका सामान्य विज्ञापन 1 वर्ष
# 3500/- में बैनर विज्ञापन 1 माह + 350 कांटेक्ट 2 वर्ष + ई-पत्रिका बोल्ड विज्ञापन 2 वर्ष
# 4000/- में बैनर विज्ञापन 3 माह + 400 कांटेक्ट 3 वर्ष + ई-पत्रिका बोल्ड विज्ञापन 3 वर्ष
# 4500/- में बैनर विज्ञापन 6 माह + 450 कांटेक्ट 3 वर्ष + ई-पत्रिका बोल्ड विज्ञापन 3 वर्ष
# 5000/- में बैनर विज्ञापन 9 माह + 500 कांटेक्ट 3 वर्ष + ई-पत्रिका बोल्ड विज्ञापन 3 वर्ष
# 5500/- में बैनर विज्ञापन 12 माह + 550 कांटेक्ट 3 वर्ष + ई-पत्रिका बोल्ड विज्ञापन 3 वर्ष
# स्कीम में समाचारपत्र में विज्ञापन 50% की दर से प्रकशित करवा सकते है |
# पहले से पेड एडवर्टाइजमेंट मेम्बर के लिए एक दिन का बूस्टर एडवर्टाइजमेंट 100/-
# परिवार में दो सदस्यों की मेंबरशिप 200% की जगह 150% में प्राप्त करें |
# पंजीयन फ्री बायोडाटा फोटो फ्री में जमा करें, विज्ञापन होगा जिससे कुछ मात्रा में दूसरी तरफ से रिश्ते आयेंगे |
# पेड कांटेक्ट मेम्बरशिप में मोबाइल नंबर दिखने से सभी से रिश्ते की सीधी बात हो जाती है |
# पेड विज्ञापन में मोबाइल नंबर सभी पेड और फ्री सभी को दिखने से दूसरे पक्ष से कई गुने रिश्ते आते है | यह विज्ञापन ई-पत्रिका / वेबसाइट / व्हाट्सएप ग्रुप, स्टैट्स और भी कई माध्यमों में प्रकाशित किया जाता है |
# बैनर विज्ञापन वेबसाइट के हर पेज पर विज्ञापन दिखने से व्यक्ति अनिवार्य रूप से विज्ञापन देख ही लेता है |
# बूस्टर एडवर्टाइजमेंट सभी माध्यमों वेबसाइट, एप्प, व्हाट्सएप, फेसबुक में प्रकाशित किया जाता है |
मेम्बरशिप निम्नलिखित माध्यम से पेमेंट कर प्राप्त कर सकते है |
# पेमेंट - गूगलपे, पेटीएम, फ़ोनपे आदर्श श्रीवास्तव मोबाइल 9981704810 और गूगलपे UPI adarshshrivastava-1@oksbi पर कृपया करें |
डॉ. आदर्श श्रीवास्तव 9981704810
# Payumoney (https://www.astha.net/payu_custom) गेटवे से इंटरनेट बैंकिंग, डेविड कार्ड, क्रेडिटकार्ड से जमा कर सकते हैं |
# कायस्थमैरिज.कॉम केवल कायस्थ समाज की वेबसाइट हैं जिसमे कायस्थों के युवक - युवतियों की फोटो, परिवार और रिश्तेदारों की विस्त्रित जानकारियां उपलब्ध हैं |
# संस्था सन 1995 में ई-पत्रिका द्वारा और 2002 से वेबसाइट / एप द्वारा सुविधा दी जा रही हैं | 29+ वर्ष पूर्ण हो चुके हैं |
डॉ. आदर्श श्रीवास्तव 9981704810, वेबसाइट एप की विस्तृत जानकारी, मेम्बरशिप हेल्प में देखें https://kayasthamarriage.com/help ओल्ड वेबसाइट > https://astha.net/
KayasthaMarriage.Com के बारे में
# kayasthamarriage.com केवल कायस्थ समाज की वेबसाइट हैं जिसमे कायस्थों के युवक - युवतियों की फोटो, परिवार और रिश्तेदारों की विस्त्रित जानकारियां उपलब्ध हैं एवं प्रत्येक घंटे जानकारियां जुड़ती रहती हैं | केवल वर्तमान कायस्थ युवक युवतियों के 10,000+ बायोडाटा उपलब्ध हैं | हर माह 1000 वैवाहिक जानकारियां अपडेट होती हैं | सभी जानकारियां kayasthamarriage.com वेबसाइट और एप में मिल जायेगी | संस्था 4 जनवरी 1995 से कार्यरत हैं | सन 1995 में पत्रिका द्वारा और 2002 से वेबसाइट / एप द्वारा सुविधा दी जा रही हैं | 2024 में 29 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं |
# पसंद आये रिश्तो को, पसंद की स्वीकृति देने के लिए फ्री में इंटरेस्ट मैसेज करें | सामने वाले को पसंद आने पर वह एक्सेप्ट मैसेज भेजेगा | पेड मेम्बर होने पर उनका मोबाइल दिख जायेगा | जिससे आप डायरेक्ट सीधे बात कर सकते हैं |
# आप का प्रोफाइल बना हैं तो पेड मेम्बर को आप की जानकारी पसंद आती हैं तो वह डायरेक्ट आप से बात करेगा या इंटरेस्ट मैसेज भेजेगा हैं तो इंटरेस्ट मैसेज एक्सेप्ट करने पर मोबाइल नम्बर दिख जायेगा जिससे आप फ्री में डायरेक्ट बात कर सकते हैं |
# मोबाइल पेड मेम्बरशिप में फ्री मेम्बरशिप की अपेक्षा मोबाइल, पता, पर्सोनल ईमेल करना, जन्म दिनांक, समय, स्थान, परिवार और रिश्तेदारों की विस्तृत जानकारियां दिखने लगती हैं | जिससे डायरेक्ट सभी से संपर्क की सुविधा हो जाती हैं | फ्री में कुछ लोगो से डायरेक्ट बात करने की सुविधा होती हैं |
# मोबाइल कांटेक्ट मेम्बरशिप इंटरेस्ट मैसेज करना फ्री हैं | मोबाइल कांटेक्ट मेम्बरशिप में पाट्नर के मोबाइल नंबर दिखने लगते हैं | जिससे पसंद आई जानकारी से डायरेक्ट बात हो जाती हैं | इंटरेस्ट मैसेज के साथ पर्सोनल मैसेज कर सकते हैं | पर्सोनल मैसेज में जो लिखेंगे वह मेटर पाट्नर को दिखेगा | मोबाइल कांटेक्ट मेम्बरशिप में मोबाइल, पता, जन्म दिनांक, समय, स्थान, रिश्तेदारों की जानकारियां दिखने लगती हैं |
# पेड विज्ञापन > फ्री एडवरटाइजमेंट एप और वेबसाइट के अन्दर रहता हैं जहाँ 12,000 जानकरियां हैं | पेड एडवरटाइजमेंट में ई पत्रिका, सभी व्हाट्सएप ग्रुप, कई माध्यमों में मोबाइल नंबर के साथ डायरेक्ट शो होता हैं | जो लाख लोगो के सामने जाने से विज्ञापन कई गुना होता है | डायरेक्ट मोबाइल शो होने से फ्री मेम्बर भी डायरेक्ट बात करता हैं |
# एक पेड मेम्बर के साथ में एक फ्री मेम्बर की शादी फ्री में होती हैं | इस प्रकार फ्री और पेड दोनों में शादी होती हैं |
# एप को इंस्टाल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में जाकर www.astha.net सर्च कर प्राप्त करें या लिंक को क्लीक कर https://play.google.com/store/apps/details?id=www.astha.net प्राप्त करें |
# सर्च : प्रथम पेज पर पैड कुछ विज्ञापन रहते हैं सभी हजारो वैवाहिक जानकारियां सर्च करने पर मिलेगी जिस प्रकार का रिश्ता देखना हैं वह पैरामीटर डालने पर उसी प्रकार की जानकारियों की लिस्ट आ जायेगी | फुल प्रोफाइल करने पर विस्तृत जानकारी दिख जायेगी (पैड मेम्बर को मोबाईल नंबर के साथ सम्पूर्ण जानकारी दिखाती हैं) | बेसिक सर्च में कुछ पैरामीटर और एडवांस सर्च में कई पैरामीटर दिये हैं जितने पैरामीटर से सर्च करना हैं उतने पैरामीटर से सर्च कर सकते हैं जितने पैरामीटर डालते जायेगें जानकारियां कम होती जायेंगी | नोट अधिक पैरामीटर डालने पर अगर कोई कॉलम भरा नहीं हैं तो वह पैरामीटर होने पर भी वह प्रोफाइल नहीं आयेगा इसलिये कम से कम पैरामीटर भरे |
# फ़िल्टर लिस्ट : प्रोफाइल देख लेने पर प्रोफाइल को फ़िल्टर लिस्ट में जोड़ दें जिससे देखा गया प्रोफाइल अगर देखना नहीं हैं तो सर्च में डूनोटशो क्लीक करने पर फ़िल्टर किया गया प्रोफाइल सर्च में नहीं आएगा | जो प्रोफाइल फ़िल्टर नहीं हुआ वह दिखेगा इस प्रकार नया प्रोफाइल या जो प्रोफाइल नहीं देख पाये हैं वह दिखेगा |
# प्रोफाइल डिलीट : विवाह हो जाने पर वेबसाइट में डिलीट पेज पर जा का प्रोफाइल डिलीट का आप्शन क्लीक करे या ईमेल भेज कर प्रोफाइल डिलीट करवायें |
# फोटो : फोटो 2 MB से बढ़ी होने पर वेबसाइट में जमा नहीं होती हैं | फोटो को 2 MB से कम कर के डाले या व्हाट्सएप 9981704810 पर या email [email protected] पर फोटो भेज दें | वेबसाइट में फोटो डालने हेतु वेबसाइट को ईमेल या प्रोफाइल आईडी डाल कर गो (लॉग इन) करेंगे, एडिट प्रोफाइल में क्लीक करने पर फोटो पेज आ जायेगा, चूज फाइल को क्लीक करने पर विंडो खुलेगी जहाँ फोटो रखी हैं फाइल को सेलेक्ट करेंगे, चूज फाइल के सामने फाइल नेम दिखने लगेगा, उपलोड को क्लीक करने पर फोटो वेबसाइट में आ जायेगा क्रॉप मोड में फोटो को क्लोजअप आकार में सेलेक्ट करेंगे, इंटर फोटो टाइटल हेअर के बॉक्स में फोटो को एक नाम देंगे और क्रॉप ईमेज को क्लीक करने पर फोटो अपलोड हो जाएँगी | इस प्रकार दो चार फोटो उम्मीदवार की, कार्य स्थल की, परिवार की कुल 10 फोटो लगानी हैं |
# लास्ट लोगिन डेट से तात्पर्य है की उस डेट तक व्यक्ति की मैरिज नहीं हुई है | लॉग इन डेट दो प्रकार से बनती हैं या तो उस दिन वह वैवाहिक जानकारी वेबसाईट पर जमा हुई है या व्यक्ति ने लॉग इन किया हैं | विवाह हो जाने पर व्यक्ति ने अगर प्रोफाइल डिलीट नहीं करवाया हैं तो वह लॉग इन भी नहीं करता हैं |
# इंटरेस्ट मैसेज https://kayasthamarriage.com/ नहीं भेजता हैं यह दुसरा पक्ष अपनी पसंद के अनुसार इंटरेस्ट मैसेज भेजते हैं | यह रिश्ते आप की पसंद के हो भी सकते हैं नहीं भी हो सकते हैं | आप अपनी पसंद के रिश्तों के लिए अडवांस सर्च में जा कर अपनी पसंद के रिश्ते सर्च कर संपर्क करें |
# वैवाहिक जानकारियां तीन प्रकार से दिखती हैं | लॉग इन नहीं करने पर 5 लाईन की जानकारी दिखती हैं | लॉग इन करने पर मीडियम जानकारी दिखती हैं | मोबाइल पेड मेम्बरशिप में फुल जानकारी मोबाइल, पता, जन्म दिनांक, समय, स्थान, रिश्तेदारों की जानकारी दिखती हैं |
# लॉग इन डेट जितने पहले की होगी उतनी मैरिज होने की संभावना बढ़ जाती हैं |
# सामास्यें :
# Forgot Password :अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं तो 9981704810 व्हाट्सएप पर सूचित करें |
# लॉग इन ना होना : ईमेल आईडी और पासवर्ड में आगे पीछे गेप नहीं होना चाहिये | जिस रूप में ईमेल आईडी पासवर्ड लिखा हैं केपिटल और स्माल लेटर उसी रूप में लिखना हैं |
# पेड मेम्बर को मोबाइल नंबर नहीं दिखना - लॉग इन करने पर वेबसाइट आप को पेड मेम्बर समझेगी | आप पेड मेम्बर हैं तो मोबाइल नंबर लॉग इन करने पर ही दिखेगा |
सवाल:- Whatsapp ग्रुप में प्रोफाइल में लिंक पर क्लिक करने पर बायोडाटा फोटो नहीं दिख रहा है?
जवाब:- Whatsapp में कुछ लाइन तक लिंक (हाइपर लिंक /URL) बनती है। उस लिंक पर क्लिक करने पर बायोडाटा फोटो खुल जाता है। उसके बाद लिंक नहीं बनता है | ऐसे प्रोफाइल को देखने के लिए वेबसाइट या ऐप पर जाएं, सर्च में जाएं फिर सर्च बाई आईडी में जाकर वहां प्रोफाइल आईडी डालें। फिर प्रोफाइल/बायोडाटा फोटो खुल जाएगी।