भाई दूज की पूजन विधि
पूजा के
लिए आवश्यक सामग्री: पूजा की थाली, फल, फूल, दीपक, अक्षत, मिठाई, सुपारी, पान,
बताशे, आटे का दीपक, देसी घी, नारियल
भाई दूज के दिन सबसे पहले भाई का तिलक करने के लिए एक थाली तैयार कर लें।
इस थाली में रोली, अक्षत, नारियल का गोला, और मिठाई रखें।
इसके बाद सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा करें।
इसके बाद घर के उत्तर पूर्वी दिशा में चौक बनाए और फिर लकड़ी के एक साफ़ पटरे
पर अपने भाई को बिठाकर उनका तिलक करें और फिर उन्हें फूल, पान, सुपारी देकर उनकी
आरती उतारें और फिर उन्हें मिठाई खिलाएं।
इसके अलावा इस दिन बहनें अपने हाथों से बना भोजन अपने भाई को करवाती हैं जिसे
बेहद ही शुभ माना जाता है।