# ई-संजीवनी
ओपीडी - घर बैठे स्वास्थ्य सेवाएं
Jansampark Madhya Pradesh
लॉकडाउन के चलते सामान्य लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं लेने में
कई दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते
लोगों में अस्पताल जाने में एक झिझक भी है, व्यवाहारिक रूप से
अभी अस्पतालों में भीड लगाना उचित भी नहीं है। पूर्व में लोक
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मध्यप्रदेश द्वारा टेलीमेडिसिन के
माध्यम से होम क्वेरेण्टाईन लोगों को चिकित्सीय सलाह एवं
परामर्श हेतु 51 जिलों में टेलीमेडिसिन सुविधाएं प्रारंभ की
थी। इसी क्रम में अन्य बिमारियों के लिये प्रदेश के जिला
चिकित्सालय में विश फाउण्डेशन के तकनीकी सहयोग से ई संजीवनी
ओपीडी प्रारंभ की जा रही है। लोगों को घर बैठे स्वास्थ्य
सेवाएं चिकित्सीय परामर्श एवं उपचार ई-संजीवनी मे माध्यम से
उपलब्ध होंगी।
जैसा कि ई-संजीवनी नाम से स्पष्ट है, यह स्वास्थ्य सेवाएं
ऑनलाईन सेवाएं होंगी और इसके लिये मरीज को टेबलेट, लेपटॉप या
डेस्कटॉप जिसमें वेब केमरा, स्पीकर, माईक एवं इंटरनेट हो, की
आवश्यकता होगी, ताकि वह चिकित्सक से सीधा ऑडियो-विजुअल संवाद
स्थापित कर सके। ई-संजीवनी का ओपीडी समय प्रात- 9 बजे से दोपहर
एक बजे तक रहेगा।
उक्त उपकरणों की सहायता से मरीज को सर्वप्रथम
www.esanjeevaniopd.in
पर �पेशेंट रजिस्टर� पर अपने मोबाईल नंबर की सहायता से पंजीकृत
कर ओटीपी प्राप्त करना होगा। ओटीपी इण्टर करने के पश्चात
�पेशेंट रजिस्टेशन एवं टोकन जनरेशन� में नाम, पता, आयु संबंधी
जानकारी दर्ज करना होगी। यदि कोई रिपोर्ट/एक्स-रे आदि डाक्टर
को बताना चाहते हैं तो उसे भी अपलोड करना होगा। यहॉ �ओके� करने
के बाद आपको पंजीकृत मोबाईल नंबर पर टोकन प्राप्त होगा, जो कि
मरीज की वेटिंग लिस्ट को दर्शाता है।
एस एम एस के आधार पर प्राप्त टोकन नंबर के माध्यम से �लाग-इन�
कर कतार में अपनी बारी का इंतजार करें, अपनी बारी आने पर �कॉल
नाउ� विकल्प को चुने एवं चिकित्सक से संवाद प्रारंभ करें।
संवाद पूर्ण होने के पश्चात आपको आवश्यकतानुसार दवा की पर्ची
का ई-प्रिस्क्रिप्शन प्राप्त होगा, जिसके आधार पर आप दवाई खरीद
सकते हैं।
आवश्यकता के आधार पर डॉक्टर मरीजों को अस्पताल हेतु रेफर करने
की सलाह भी दे सकते हैं। इस प्रकार यह ई-संजीवनी ओपीडी की
प्रक्रिया पूर्ण होगी, और लोग घरों से ही स्वास्थ्य सेवाएं
प्राप्त कर सकेंगे।
# कोरोना वायरस ट्रैकर ऐप 'आरोग्य सेतु' करें डाउनलोड, ऐसे
सुरक्षित रहेंगे आप
# उपभोक्ता द्वारा मीटर की सेल्फ फोटो रीडिंग का आसान तरीका
#
Coronavirus, covid-19 की जांच की ABCD जान लीजिए, जाने कब
जरूरत पड़ जाए! 27.02.2020
#
Corona को हराने के लिए कैसे बढाएं Immunity ?
28.03.2020
# मानव
शरीर और उसका Immune System इस संक्रमण से कैसे लड़ रहा है?
27.03.2020
#
Nutritionist Anjali ने बताया क्या खाने से बढ़ेगी Immunity?
23.03.2020
#
corona virus India: govt includes private labs for covid-19
test 28.03.2020
# भारत
सरकार Covid-19 से बचाव के लिए Corona Kavach App ला रही है.
ये App उन यूजर्स को अगाह करेगा जो संभावित Corona Virus से
Infected लोगों से मिल रहे हैं. इस App को Android Smartphone
users Google Play Store से Download कर सकते हैं |
27.03.2020
# जबलपुर जिले में कोरोना वायरस की
रोकथाम के लिए वॉलिंटियर वर्क हेतु फार्म भर कर भेजें |
कलेक्टर जबलपुर
# कोरोना
वायरस
के सभी
प्रकार के आंकड़े
विश्व में कुल केसेस,
मृत्यु, ठीक हुये, एक्टिव केसेस, क्लोज्ड केसेस
देश कुल केसेस, नये केसेस, कुल मृत्यु, एक दिन में मृत्यु, ठीक
हुये, एक्टिव केसेस, सीरियस केसेस, 10 लाख में
मृत्यु की दर
प्राप्त करें
|
#
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को
लेकर गाइडलाइन जारी की है क्या बंद होगा क्या खुलेगा
#
समाचार वायरस के समाचार शुरू से
वर्तमान तक
# जबलपुर शहर में कोरोना वायरस के
संक्रमण की रोकथाम संबंधी शिकायतों/समाधान हेतु कृपया
निम्नानुसार नंबरों पर संपर्क करें।
astha.net
kayastha matrimony website
app
download
NEWS
> Engilish Paper e-timesofindia, Hindi navbharattimes, economictimes,bhaskar e-bhaskar,
jagran, naidunia, patrika
e-patrika,
rajexpress
expressnewsindia
haribhoomi
hindigaurav,
newspapers24 aajkikhabar
newsbharati
bbc.co.uk
webdunia
pradeshtoday
raftaar.in
tisriaankh
Update
06-05-2020 |