Akhil Vishva Gayatri Parivar, Gayatri Shaktipeeth, Jabalpur, Shrinath ki Talaiya, email आत्मीय बंधुओ, आज राष्ट्र में अव्यवस्था, अनेतिकता, अराजकता, आतंकवाद, अपसंस्कृति एवं भ्रष्टाचार से परिपूर्ण, मूल्य विहीन समाज का प्रमुख कारण हमारी संस्कार परंपरा का लोप हो जाना हैं | युग ऋषि ने वैचारिक क्रांति के माध्यम से संस्कार परंपरा को पुर्नजीवित कर मनुष्य में देवत्व के उदय और धरती पर स्वर्ग के अवतरण की कल्पना को साकार किया है | मानवीय मूल्यों की स्थापना एवं राष्ट्र के चहुंमुखी विकास के लिया युग ऋषि की जन्म शताब्दी पर संपूर्ण विश्व में आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला के प्रथम सोपान के रूप में 29 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2010 तक राष्ट्रजागरण दीप महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आपकी भागीदारी आवश्यक हैं | आइए हम सब मिलकर राष्ट्र के पुनरुथान के लिये आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी भावांजलि अर्पित करें |
|